अल्मोड़ा | सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अल्मोड़ा के पार्वती कॉन्वेंट धौलछीना में इस बार 10वीं में कुल 14 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में 14 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थियों ने 90% से भी अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के छात्र आयुष बोरा ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अमन बिष्ट ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा अक्षत कुमार ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद महरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।