सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा पीएचडी के लिए घोषित साक्षात्कार तिथि में आशिंक परिवर्तन कर दिया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दी है।
उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय के अभ्यथियों का साक्षात्कार 22 मार्च 22023 को निर्धारित किया गया था लेकिन अब यह तिथि बदल दी गई है। अब विज्ञान संकाय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च, 2023 को मनोविज्ञान विभाग में सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि अन्य संकायों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पूर्व निर्धारित तिथियों में ही होगा।