नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड ने जिला प्रशासन नोडल अधिकारी पारीतोष वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री रिलीफ में एक लाख 14 हजार रूपये का चेक और 10,000 पारले जी बिस्कुट पैकेट सौंपे हैं। पारले बिस्कुट प्राइवेट ने कहा कि आगे भी वह सहयोग के लिए तैयार है।
यह जानकारी देते हुए पारले बिस्कुट प्राइवेट लि. के कंपनी यूनिट हेड संदीप पाण्डेय ने बताया कि इससे पूर्व भी कंपनी प्रशासन को तीस हजार बिस्कुट पैकेट सौंप चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में कंपनी सरकार के साथ खड़ी है। जरूत पड़ने पर भविष्य में और भी मदद की जाएगी। जबकि कंपनी एचआर हेड परमेश्वर शर्मा ने कोरोना महामारी के संकट पर कहा कि हम सब सरकार की गाइडलाइन पर चल ही सुरक्षित रह सकते हैं। लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें और बिना मास्क के घर से बाहर न निकले, यह खुद की और दूसरो की भी सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि इस लाइलाज बीमारी से केवल सोशल डिस्टेंस रखकर ही बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अनाश्यक घर से न निकले जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले ताकि सब सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर मृत्युजंय भी उपस्थित थे।