सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दयाल काण्डपाल के पिता ज्वाला दत्त काण्डपाल (85 वर्ष) का सोमवार प्रातः निधन हो गया है। जिनका सरयू-गोमती संगम तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। विधायक चन्दन राम दास, बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हरीश ऐठानी, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र टंगड़िया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज ओली, कुंदन परिहार, इंद्र सिंह फर्स्वाण, हरीश रावत, डॉ राजेन्द्र परिहार, गोकुल कठायत, रवि करायत, आदर्श कठायत, पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Breaking : बागेश्वर में कुछ ढीले पड़े कोरोना के तेवर, आज 45 नए मामले व 84 स्वस्थ्य होकर लौटे
Bageshwar : थाना बैजनाथ पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ एक दबोचा
Bageshwar : 40 साल की सेवा उपरांत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमलता सेवानिवृत्त, विदाई दी
Bageshwar : आठ मेधावी बालिकाओं का चयन, उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध होगी फीस
Bageshwar : कांग्रेस ने कोविड संक्रमितों की त्वरित मदद के लिए जारी किए हेल्प लाइन नंबर