पंतनगर/लालकुआं| जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आज बड़ी संख्या में एकत्रित छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी अस्पताल के आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। वहीं धरना दे रहे छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन बीते सात दिनों से लगातार पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी डॉक्टर को बचाने में लगा हुआ है।
वहीं धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को स्वयं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने समझाया और बताया कि आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है, जिसके बाद धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने धरना समाप्त किया। पंतनगर विवि अस्पताल के चिकित्साधिकारी निलंबित Click Now
इधर मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, पंतनगर यूनिवर्सिटी के बहुचर्चित मामले में छात्रा से बलात्कार के आरोपी को 14 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने टांडा बैरियर से हिरासत में लिया तथा अग्रिम कारवाई जारी है, आरोपी डॉक्टर की हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद आक्रोशित छात्र ने अपना धरना समाप्त किया।
अभिमन्यु ईश्वरन : इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल उत्तराखंड के बल्लेबाज