Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandNainitalपंतनगर ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट आकर व्यक्ति की मौत, परिजनों में...

पंतनगर ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट आकर व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

पंतनगर। यहां पंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शान्तिपुरी तीसरी मिल के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है साथ ही सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार सुबह कासगंज से लालकुआं आ रही पैसेंजर ट्रेन पंतनगर थाना क्षेत्र के शान्तिपुरी तीसरी मिल के पास ट्रैक से गुजर रही थी कि इस बीच एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोककर आरपीएफ को सूचना दी जिसके बाद रेल कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना पंतनगर थाना पुलिस को दी वहीं मृतक के शव पंतनगर स्टेशन लाया गया जहां उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से मिले आधार कार्ड पर उसकी पहचान 50 वर्षीय सगीर अहमद निवासी टा कॉलोनी पंतनगर के रूप में हुई।

इधर पंतनगर थाना पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया है कि मृतक ने खुदखुशी की है या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ है फिलहाल उनके द्वारा पुरे मामले की जांच की जा रही हैं। सगीर अहमद की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े – कौन थे देश के पहले आईएएस अफसर? जो बने 21 की उम्र में सिविल सर्वेंट – पढ़े स्टोरी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments