HomeUttarakhandUdham Singh Nagarपंतनगर : मुख्यमंत्री धामी ने दी शहीदों को श्रदांजलि, किया स्मृति द्वार...

पंतनगर : मुख्यमंत्री धामी ने दी शहीदों को श्रदांजलि, किया स्मृति द्वार का लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

पंतनगर। उधम सिंह नगर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला आज सुबह पंतनगर से नगला पहुंचा, इससे पहले सीएम द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने खुद भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई।

जिसके बाद वह शान्तिपुरी गेट, आनन्दपुर गेट होते हुए शहीद देव बहादुर स्मृति द्वारा पहुंचे जहां पर उनके स्मृति द्वारा का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नारायणपुर तिराहे पर बने शहीद स्मारक पहुंचे जहां पर उन्होंने शहीदों को श्रदांजलि दी। 

आपको बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे हैं जहां पर उन्होंने कल जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रोड शो के साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी तो वहीं आज पुष्कर सिंह धामी पंतनगर से खटीमा के लिए रवाना हुए। सीएम धामी पंतनगर स्थित नगला क्षेत्र में पहुंचे जहां पर नगला वासियों द्वारा उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगला वासियों के घरों पर जो उजड़ने की तलवार लटकी है। सरकार उसका समाधान निकलेगी। उन्होंने कहा कि न्यायलय का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही लोगों को राहत भी दी जाएगी। इसके लिए उनके द्वारा मुख्य सचिव को बताया भी गया है। जिसके बाद सीएम का रोड शो शुरू हुआ। सीएम का रोड शो शान्तिपुरी गेट, आनन्दपुर गेट, सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया।

लालकुआं : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर छठे दिन सफाई कर्मचारियों का जुलूस प्रदर्शन

इस दौरान युवा मोर्चा द्वारा सीएम की फिलिड के आगे बाइक रैली के माध्यम से चल कर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद सीएम शहीद देव बहादुर थापा के गांव में बने स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने शहीद के गांव में बने विद्यालय का नाम सहित देव बहादुर के नाम से रखने की घोषणा की। जिसके बाद वह नारायणपुर शहीद स्मारक पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

जिसके बाद उनका काफिला लालपुर होते हुए टोल प्लाजा फिर किच्छा शहर पहुंचा जहां पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में स्थानीय उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने वाला छोलीया नृत्य भी किया गया।

डॉ. भीमराव अंबेडकर भूमिहीन मजदूर जन कल्याण समिति के बैनर का दुरूपयोग कर रहे कुछ लोग, करेंगे कानूनी कार्रवाई : जीवन चंद्र

Murder : सात साल की मोहब्बत का खूनी अंत, शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की निर्मम हत्या, खुद भी खा लिया जहर

उत्तराखंड राज्य में 303 अध्यापकों का प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तराखंड : अब नहीं चलेगी IAS अधिकारियों और कर्मचारियों की सिफारिश, जारी हुआ ये आदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments