पंतनगर/किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद आज शाम देहरादून को रवाना हो गए है। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन दिवसीय जनपदीय दौरे के दौरान जिलेभर में करोड़ों की सौगात दी साथ ही अधिकारियों के साथ प्रदेश में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा भी की। वहीं मुख्यमंत्री के पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून को रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रथम दौरे में ही 22 करोड़ 91 लाख की 7 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास की सौगात देकर गए हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उक्त जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा नगर में 11 करोड़ 50 लाख की लागत से हाईटेक बस अड्डे का निर्माण तथा 10 लाख की लागत से आदित्य चौके के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ किच्छा में एक करोड़ 11 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल का रिनोवेशन, साथ ही साथ 10 करोड़ की लागत से 20 किलोमीटर की सड़कों का लोकार्पण किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके अनुरोध पर मलसा मोड़ से कुरैया तक के मार्ग को बाबा तुलसीदास मार्ग के नाम से तथा कनकपुर इंटर कॉलेज को शहीद देव बहादुर थापा के नाम से करने की घोषणा की।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा को नए बस अड्डे के साथ-साथ पुराने बस अड्डे पर शहर की पार्किंग बनाने का भी निर्णय किया गया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से किच्छा अस्पताल को 200 बेड का अस्पताल के रूप में उच्चीकरण करने तथा अस्पताल में डायलेसिस की सुविधा दिलाने की मांग की है जिसे उन्होंने शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया है।
उत्तराखंड : पेड़ से टकराई बलेनो कार, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, चार घायल
ऑनलाइन क्लास से ऊब रहे बच्चे, यहां घर से भाग दो बच्चे जाना चाहते थे उत्तराखंड
क्राइम : यहां गूंगे नौकर ने मालिक को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों की पिटाई पर करने लगा बात