HomeBreaking Newsउत्तराखंड का रकीब निकला पाकिस्तानी जासूस !

उत्तराखंड का रकीब निकला पाकिस्तानी जासूस !

फोन में मिले संवेदनशील डॉक्यूमेंट

बठिंडा सैन्य छावनी में कर रहा था टेलर का काम

सीएनई रिपोर्टर। पंजाब के बठिंडा सैन्य छावनी में एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड का रहने वाला यह रकीब नाम का व्यक्ति यहां टेलर का काम करता है। उसके फोन से कई अत्यंत संवेदनशील डॉक्यूमेंट मिले हैं। जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के मध्यम सीजफायर हो जाने के बावजूद तनाव बरकरार है। सुरक्षा ऐजेंसियां कोई चूक नहीं करना चाहती हैं। गत दिवस पंजाब के बठिंडा सैन्य छावनी में एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के रोशनी गांव निवासी रकीब है, जो पिछले कई वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी में टेलर (दर्जी) का काम कर रहा था। प्रकरण के सामने आने के बाद हरिद्वार इंटेलिजेंस भी आरोपी के बैकग्राउंड को खंगाल रही है। आरोपी बीते चार सालों से पंजाब में ही रह रहा था।

गतिविधियां पाई गई संदिग्ध

उल्लेखनीय है कि पुलिस और खुफिया एजेंसियों को रकीब की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। तलाशी के दौरान उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े नंबर और सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के दोनों मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के रुड़की (लक्सर) निवासी ये व्यक्ति बठिंडा कैंट में दर्जी का काम करता था। संदिग्ध गतिविधियों के चलते आर्मी पुलिस ने कैंट थाने से रकीब को गिरफ्तार किया है। कैंट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत रकीब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रकीब को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है जिससे पता लगाया जा सके कि रकीब अब तक किन संदिग्ध गतिविधियां में शामिल रहा है।

सेना ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

बता दें कि बठिंडा के थाना कैंट पुलिस ने एक सैन्य अधिकारी की शिकायत पर रकीब के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सेना द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंपा गया। सुरक्षा एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि रकीब किन संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा है और उसने अब तक क्या-क्या जानकारी साझा की हैं। प्रारंभिक जांच में कई संवेदनशील सूचनाएं लीक होने की आशंका जताई जा रही है।

पहले भी सुहेल नामक युवक हुआ था गिरफ्तर

ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी 29 अप्रैल को बठिंडा सैन्य छावनी से एक व्यक्ति सुहेल कुम्बर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था और उसे संवेदनशील सूचनाएं दे रहा था। फिलहाल वह भी न्यायिक हिरासत में है। चर्चा है कि जो काम सेना पुलिस कर रही है यदि पंजाब पुलिस भी जरा सी सक्रिय रहे तो इस तरह के राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मामलों का खुलासा हो सकता है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments