सीएनई रिपोर्टर, चम्पावत
चम्पावत के लधियाघाटी क्षेत्र से एक ह्रदयविदारक घटना घटी है। यहां पहाड़ी से गिरे विशाल पत्थर की चपेट में आकर कक्षा 09 में अध्यनरत एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंगराड़ा क्षेत्र के ग्राम तल्ली खरही निवासी कक्षा 09 में अध्यनरत छात्रा अनीता बोहरा पुत्री श्याम सिंह बोहरा गत देर शाम जानवरों के लिए घास काटने गई थी। इसी बीच अचानक पहाड़ी से से गिर कर आया एक पत्थर उसके सिर पर लगा।
जिसके बाद लहूलुहान हालत में वह तड़पने लगी। इस बीच काफी ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गयी। रात करीब 10 बजे उसे लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। देर रात 12 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। छात्रा के परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।