सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। गरुड़ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित कमल तालाब में फिसलकर गिरने से मत्स्य विभाग के चौकीदार अरुण कुमार जोशी (51 वर्ष) की दुखद मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बागेश्वर भेज दिया है।
मल्लीताल, भीमताल के निवासी अरुण कुमार जोशी, स्याल्देटीट वार्ड स्थित शीतला देवी मंदिर के पास मत्स्य विभाग के अधीन कमल तालाब में चौकीदार के पद पर तैनात थे। यह कमल तालाब मछली पालन के लिए उपयोग किया जाता है।
जानकारी के अनुसार, गत देर रात अरुण कुमार जोशी बाजार से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे, तभी वे अचानक फिसलकर तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उनके शव को तालाब में तैरते हुए देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही, बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मत्स्य विभाग के अधिकारियों और मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

