HomeAccidentदर्दनाक हादसा: टैक्सी—स्कूटी की टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर

दर्दनाक हादसा: टैक्सी—स्कूटी की टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर जिले के गरुड़ में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गागरीगोल में उस वक्त हुआ जब एक टैक्सी और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई।

गरुड़ सड़क हादसा : घायल युवक

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कैलाश खुलबे ने बताया कि स्कूटी पर सवार दो युवक, दीपक कांडपाल (पुत्र गणेश दत्त कांडपाल, निवासी सेलखोला मटेना, गरूड़) और संतोष रावत (पुत्र आनंद सिंह रावत, ग्राम बड, गरुड़) इस हादसे का शिकार हुए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

गरुड़ सड़क हादसा

उपचार के दौरान मौत

अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने दीपक कांडपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल संतोष रावत का इलाज अभी भी जारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों वाहनों (टैक्सी संख्या UK02TA2537 और स्कूटी संख्या UK02A9747) को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस दुखद घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवहन विभाग और एआरटीओ लगातार ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, इसके बावजूद हादसों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों और गति सीमा का कड़ाई से पालन करें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments