Bageshwar News: व्यवसायी ने जोड़ी स्वास्थ्य सेवा में उपलब्धि, माता—पिता की ओर से जिला अस्पताल को उपलब्ध कराया आक्सीजन जनरेशन प्लांट, सीएम ने वर्चुअल तरीके किया लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जनपद बागेश्वर की आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 250 एलपीएम क्षमता…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जनपद बागेश्वर की आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 250 एलपीएम क्षमता का प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट बागेश्वर के व्यवसायी गोपाल गिरि गोस्वामी ने अपनी माता जमुना एवं पिता किशन गिरि गोस्वामी की ओर से उपलब्ध कराया है। जिसका लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया।
मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट उपलब्ध कराने के लिए गोपाल गिरी गोस्वामी एवं उनके माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसका बड़ा लाभ प्राप्त होगा तथा बीमार व्यक्तियों को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके लिए सभी जनपदों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले पूरे प्रदेश में तीन ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट थे, जिनकी संख्या अब 18 हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में पांच गुना से दस गुना तक आईसीयू बेड एवं वेंटीलेटर की क्षमता बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है, जिसके लिए ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में पांच-पांच सौ क्षमता वाले बेड तैयार किये जा रहे हैं।
जनपद के प्रभारी मंत्री/शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एवं क्षेत्रीय विधायक बागेश्वर चंदन राम दास भी इस वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने गोपाल गिरि एवं उनके माता-पिता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, जमुना गोस्वामी, किशन गिरि गोस्वामी, रेखा गोस्वामी, नारायण गिरि गोस्वामी, नन्दन गिरि गोस्वामी, पान गिरि गोस्वामी, विमला, अशोक लोहनी, अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा मनोज ओली, महामंत्री डॉ. राजेन्द्र परिहार, जीतेन्द्र, कैलाश अण्डोला, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधीक्षक लक्ष्मण सिंह बृजवाल, तहसीलदार नवाजिश खलिख, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, रवीन्द्र अवस्थी, रमेश काण्डपाल, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *