हल्द्वानी। यहां के नीलकंठ चिकित्सालय में डायरिया की शिकायत व बुखार की शिकायत लेकर आए 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सालय के स्वामी गौरव सिंघल आइसोलेशन में चले गए हैं। उधर अब प्रशासन के सामने समस्या यह है कि चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को इलाज कैसे होगा। हालांकि एसीएमओ डा. रश्मि पंत का कहना है कि मरीजों का सुरक्षित उपचार कराने के लिए उपाय सोचे जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी संभव है कि सभी मरीजों को सरकारी चिकित्सालय में शिफ्ट करा दिया जाए। इस बीच प्रशासन ने नीलकंठ में नए मरीजों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। पूरे चिकित्सालय को सैनेटाइज करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मृतक बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए जाने लगे हैं। बुजुर्ग को 22 जून को नीलकंठ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : नीलकंठ हास्पिटल के स्वामी डा. सिंघल गए आइसोलेशन में, चिकित्सालय में भर्ती मरीज कहां जाएंगे इस पर चल रहा चिंतन
हल्द्वानी। यहां के नीलकंठ चिकित्सालय में डायरिया की शिकायत व बुखार की शिकायत लेकर आए 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उसमें कोरोना की…