लालकुआं। भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिन्दुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य गेट से लेकर जड़ सेक्टर तक स्वच्छता अभियान चलाया।
यहां आज सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाडू, फावड़ा, दरात लेकर सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य गेट से लेकर जड़ सेक्टर तक कूड़ा कचरा एवं मिल की दीवार किनारे खड़ी झाड़ियों को काट कर साफ सफाई की। जिसमें स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल के प्रशासनिक अधिकारी एस के बाजपाई, रवि प्रताप सिंह, प्रताप सिंह धौनी, नरेंद्र चन्द्रा, हेमेंद्र सिंह राठौर ने स्च्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए कूड़ा उठाने के लिए वाहन एंव कर्मचारी भी सहयोग के लिए दिए।
इस मौके पर दीपक जोशी ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा कर अपने आसपास स्वछ रख कर हम कोरोना जैसे महामारी से बचाव कर सकते है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर इसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं का अभियान चलता रहेगा जिससे क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहेगी और इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक रहने को कहा। इस मौके पर सुरेश सिंह सुयाल, भूपेंद्र पाठक, आनंद रावल, रघुवर सिंह, दीपक नेगी व वीरेंद्र सिंह बोरा शामिल रहे।