Bageshwar News: टिहरी में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं नोटिस जारी होने से उपजा आक्रोश, उग्र आंदोलन की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने टिहरी जिले में सस्ता गल्ला दुकानदारों को नोटिस जारी होने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं-गढ़वाल के सस्ता विक्रेता अब एक मंच के नीचे आएंगे और सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले के सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलित हैं। उन्हें नोटिस दिया गया है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलित हैं। सरकार उनकी सुन नहीं रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों में राशन वितरण प्रणाली बेहद खराब है। धर्मकांटा तक विभाग के पास नहीं है। ढुलान का भाड़ा आदि भी लंबित है। बिना तौल के वह राशन विभाग से लेते हैं। जिससे उन्हें भारी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गढ़वाल-कुमाऊं अब एक साथ लड़ेगा। इस दौरान गणेश सिंह, अशोक बिष्ट, पुष्कर सिंह, नवीन आर्य, प्रेम सिंह, पूरन सिंह, विशन सिंह, दीवान सिंह आदि मौजूद थे।