HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: स्थानांतरण पर एसएसपी पीएन मीणा को संगठनों व पुलिस परिवार...

ALMORA NEWS: स्थानांतरण पर एसएसपी पीएन मीणा को संगठनों व पुलिस परिवार ने दी विदाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) हल्द्वानी के पद पर स्थानान्तरण होने पर यहां पुलिस कार्यालय में पुलिस परिवार ने भावभीनी विदाई दी। विदाई कार्यक्रम में कई संगठनों के लोग भी शामिल हुए।
विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपने अनुभव को साझा किए। उन्होंने अल्मोड़ा कार्यकाल के दौरान पुलिस को सहयोग करने के लिए सभी सभ्रान्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने तथा जनता के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। विदाई समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी एवं स्थानीय लोगों ने ईमानदारी से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, महिला अपराधों पर लगाम लगाने और नशे के खिलाफ सफल अभियान चलाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की प्रशंसा की। समारोह का संचालन प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी ने किया।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, एलआईयू निरीक्षक कमल कुमार पाठक, डीसीआरबी निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, जिले के सभी थानाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, गिरीश मल्होत्रा, महेश नयाल, व्यापार मंडल के सुशील साह, विनीत बिष्ट, टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों समेत कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments