✍️ अगर अंकुश नहीं लगा, तो कांग्रेस जनता को साथ लेकर करेगी आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र में शराब के बढ़ते प्रचलन व लगातार बार खोले जाने के विरोध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मानकों को ताक में रखकर बार लाइसेंस जारी किए जा रहें है। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कोरंगा ने उपजिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की ओर ना तो सरकार का ध्यान है ना ही जनप्रतिनिधियों का। लेकिन क्षेत्र के युवाओं को नशे की ओर धकेलने के लिये क्षेत्र में लगातार शराब के बार व नई दुकानें खोली जा रही है। जिससे ना केवल क्षेत्र की फिजा बिगड़ रही है बल्कि छोटे छोटे बच्चे भी नशे की ओर भाग रहे है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 5-7 नए बार के लाइसेंस देने की सुगबुगाहट से स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। जिसे देखते हुए खुल रही नई दुकानों व बार पर प्रतिबंध जरूरी है। जबरन खोलने की स्थिति में पार्टी ग्रामीणों के साथ आंदोलन को बाध्य होगी।