HomeUttarakhandAlmoraBig Breaking: उत्तर प्रदेश से नाबालिग लड़की को भगाकर ले आया, अल्मोड़ा...

Big Breaking: उत्तर प्रदेश से नाबालिग लड़की को भगाकर ले आया, अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ा, आपरेशन स्माइल टीम ने बरामद की लड़की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तर प्रदेश के गजरौला से नाबालिग लड़की को भगाकर लाने वाला व्यक्ति अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अल्मोड़ा पुलिस की आपरेशन स्माइल टीम ने इस गुमशुदा नाबालिग युवती को बरामद कर लिया। आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है।

Ad Ad

गुमशुदा बच्चों, महिलाओं तथा पुरुषों की खोजबीन के लिए चले पुलिस के अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के गजरौला से गुम हुई एक नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस लड़की को अली मोहम्मद पुत्र अफसर भगाकर ले आया था। पुलिस ने उसे नाबालिग युवती समेत पकड़ लिया। मामले की गुमशुदगी युवती के परिजनों ने गजरौला थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया है जबकि युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, कांस्टेबिल अनिल कुमार, देवेन्द्र तोमक्याल, विरेन्द्र बिष्ट व महिला कांस्टेबिल मंजू आर्या शामिल रहीं। मालूम हो कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं तथा पुरुषों की तलाश के लिए आपरेशन स्माइल अभियान चलाने के निर्देश जनपद प्रभारियों को दिए हैं। इसी के तहत पुलिस उप महानीरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने एक टीम गठित की है, जो लगातार कार्रवाई जारी रखे हुए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments