सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां वर्तमान में कोविड अस्पताल के रुप में चल रहे बेस चिकित्सालय में डाक्टर व चिकित्सा स्टाफ रात-दिन कोरोना संक्रमितों की सेवा में जुटा है। इसके अलावा बीच में पहुंच रहे जटिल केसों को भी संभाला जा रहा है। ऐसा ही मामला गत रात्रि बेस अस्पताल पहुंचा और अस्पताल ने सेवाभाव का धर्म निभाते हुए गत रात्रि आपरेशन थियेटर खोलकर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का आपरेशन कर सफल प्रसव कराया।
हुआ यूं कि निकटवर्ती कपड़खान क्षेत्र के गांव जाखसौड़ा निवासी प्रसव संबंधी परेशानी से ग्रसित गर्भवती महिला प्रेमा देवी पत्नी दीपक आर्या को परिजन बेस अस्पताल लाए। यह महिला कोरोना पॉजिटिव थी। मगर उसका आपरेशन से प्रसव कराना जरूरी भांपते हुए बेस अस्पताल में बुधवार रात ओटी खोली गई। पीपीई किट से लैस होकर रात मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के गाइनो डिपार्टमेंट की एचओडी डा. ऊषा रावत भंडारी ने महिला का आपरेशन कर प्रसव कराया। इसमें बेस अस्पताल के वरिष्ठ निश्चेतक डॉ. सीएस मारछाल का अहम् सहयोग रहा। वहीं चिकित्सा स्टाफ की शिबा, ज्योति व यास्मीन ने सहयोग दिया। इस मौके पर चिकित्सक डा. भूमिका भंडारी भी मौजूद रही। बेस अस्पताल में रात-दिन कोरोना संक्रमितों की सेवा में जुटे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीएस मारछाल ने बताया कि कोविड संक्रमित महिला का सफल आपरेशन हुआ है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिन्हें अलग बेड पर शिफ्ट कर उपचार दिया जा रहा है।
जहां एक ओर कोरोना से हाहाकार मचा है और अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों से पटे हैं। कोविड अस्पतालों के डाक्टर व चिकित्सा स्टाफ फुर्सत को तरस रहे हैं। पहाड़ के अस्पतालों से जटिल केस हायर सेंटरों को रेफर हो रहे हैं। वर्तमान में कोविड अस्पताल के रुप में चल रहे बेस अस्पताल में भी ऐसा ही कठिन दौर चल रहा हैं। इसके बावजूद रात कोविड संक्रमित गर्भवती महिला का आपरेशन यहीं करके अस्पताल ने प्रेरणादायी कार्य किया है। यहां यह भी उल्लखनीय है कि प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. एचसी गड़कोटी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम रात—दिन अपनी जान जोखिम में डालते हुए कोरोना मरीजों के उपचार में जुटी हुई है। वर्तमान में यहां 53 काविड संक्रमित हैं, जिनमें से पांच की हालत तो अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है। यह वह मरीज हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है और आक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा है।
Breaking News : अपने बेटे से मिलने उत्तराखंड आये पूर्व डीजीपी की कोरोना से मौत