NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज़ : गोलज्यू के आशीर्वाद से खुले बाजार
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी व चम्पावत के गोलज्यू के मन्दिर में पूजा अर्चना कर बाजार खुलने पर गोलज्यू का आभार जताया है। संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने चम्पावत के गोलज्यू मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की, उन्होंने कहा कि 7 जून को हीरानगर गोलज्यू के दरबार में अर्जी लगाकर सरकार ने बाजार खोलने का निर्णय लिया यह सब न्याय देवता के आशीर्वाद से ही हुआ है। हल्द्वानी में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, अतुल गुप्ता, अजय कृष्ण गोयल, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सुमित साहू, उदय गुप्ता, संजय कृष्ण परगाई ने पूजा कर आभार प्रकट किया।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 3088 मरीजों ने जीती जंग, 513 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल