काम की खबर : आज से बंद हो जाएगी सुशीला तिवारी अस्पताल की ओपीडी सेवा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी में आज 23 अप्रैल (शुक्रवार) से ओपीडी की सेवा बंद हो जाएगी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि कोविड-19 के मरीजों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। कुमाऊं मण्डल के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सुशीला तिवारी चिकित्सालय आ रहे हैं। इसको देखतें हुए सुशीला तिवारी अस्पातल की ओपीडी कल से बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी में आने वाले अन्य रोगों से ग्रसित रोगियों का इलाज एवं परीक्षण सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में 23 अप्रैल से होगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों चिकित्सालयों में रोगियों के परीक्षण एवं इलाज के लिए अतिरिक्त डाक्टरों की तैनाती मेडिकल कॉलेज द्वारा की जाएगी।
हल्द्वानी शहर में 15 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कहीं आपके आस-पास का इलाका तो नहीं
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ. भागीरथी जोशी को निर्देश दिये हैं कि वे समन्वय कर दोनों चिकित्सालयों में समुचित व्यवस्थाओं के साथ ओपीडी प्रारम्भ करने की कार्यवाही करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा है कि गर्भवती महिलायें अति आवश्यक एवं आपातकालीन स्थिति में ही महिला चिकित्सालय में आयें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं के समाधान एवं परामर्श के लिए डॉ. अनामिका की तैनानी कर दी गई है। गर्भवती महिलाये या उनके परिजन परामर्श एवं सलाह के लिए डॉ. अनामिका के मोबाईल नम्बर 89580-67810 पर सम्पर्क कर सकते है।
Corona संक्रमण से मौत के कगार पर पहुंची महिला के बेटे से बोले मंत्री जी ‘ज्यादा बोलेगा तो दो खायेगा’
Big Breaking : गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत का कैंसर से निधन
Bageshwer News: बागेश्वर में भी फूटा कोरोना बम, आज आए 30 नए पाॅजिटिव केस
अल्मोड़ा में कोरोना की तेज रफ्तार, आज मिले 78 संक्रमित, 42 लोकल के, इन मोहल्लों में मिले संक्रमित…
BAGESHWER BREAKING: कुंभ मेेले से लौटे पीआरडी के पांच जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
Haldwani Breaking : टेंपो से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, टेंपो चालक की मौत, घर में मचा कोहराम