Almora News : सिर्फ मास्क व सेनिटाइजर से नही भरेगा गरीबों का पेट, कोरोना कर्फ्यू से बर्बाद हुए गरीबों को राशन बांटने का काम करें समाजसेवी : देवा भाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने कोरोना काल में विभिन्न समाजसेवियों व संगठनों द्वारा बांटे जा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने कोरोना काल में विभिन्न समाजसेवियों व संगठनों द्वारा बांटे जा रहे मास्क व से​ने​टाइजर पर उनकी सराहना की है। साथ ही यह भी आग्रह किया है कि आज आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहे गरीब व मध्यम तबके के हजारों लोग, जिनके समक्ष अपने परिवार का भरण—पोषण भी करना मुश्किल हो गया है उन्हें सबसे पहले राशन बांटा जाना चाहिए।

अल्मोड़ा : राशन की कालाबाजारी के आरोप में 04 के खिलाफ मुकदमा दर्ज !

देवा भाई ने कहा कि कोरोना काल की गाइडलाइंस से आज हर कोई गांव व शहरों में अवगत है। साथ ही हर किसी के पास मास्क व सेनेटाइजर भी हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि भूखा व्यक्ति मास्क व सेनेटाइजर से अपना पेट नही भर सकता, बल्कि उसे आटा, चावल, दाल, नमक, तेल आदि राशन की जरूरत सबसे पहले है।

कोरोना अपडेट, अल्मोड़ा : 54 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने कहा कि स्वयं उनकी ओर से जितना सम्भव हो पाया गरीबों को राशन इत्यादि का वितरण किया गया है। चूंकि आज ऐसे भी परिवार हैं जो लंबे समय से प्रदेश में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के चलते कोई भी रोजगार नही कर पा रहे हैं। खास तौर पर निम्न व मध्यम दर्जे के व्यापारी को तो बहुत अधिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोग भी कोरोना कर्फ्यू से प्रभावित हुए हैं।

बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनका पहले ही राशन की दुकान में लंबा उधार हो गया है और वह इसकी व्यवस्था तक नही कर पा रहे हैं। यदि ऐसे लोगों को मास्क व सेनेटाइजर की बजाए राशन दिया जाये तो य​ह अधिक उपयुक्त होगा।

Almora/Bageshwar: अल्मोड़ा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार और बागेश्वर में दबोचा एक

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के इस दौर में कई लोग तो सिर्फ 2 से 5 रूपये के मास्कों का वितरण कर अपने को समाजसेवी की भूमिका में दर्शाने में लगे हुए हैं। इनके द्वारा ऐसे लोगों को जबरन मास्क पकड़ाये जा रहे हैं, जिनके पास यह पूर्व से ही हैं। इससे किसी का कोई लाभ नही होने वाला है।

Someshwar : राशनकार्डों में हुई चूक का खामियाजा भुगत रहे सैकड़ों गरीब कार्डधारक, प्रधानों ने डीएम से फिर लगाई गुहार

Almora/Bageshwar: कोरोना से जनता को बचाने के लिए हर दिन हो एक करोड़ वैक्सीनेशन, कांग्रेस ने जोरशोर से उठाई मांग और राष्ट्रपति को प्रेषित किए ज्ञापन

Almora: पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने की व्यापारी हितों की वकालत, बोले— सभी दुकानें खोली जाएं और व्यापारियों के लिए बने स्पष्ट नीति

Almora News: गीता मेहरा को मिला कांंग्रेस महासचिव का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Almora – सराहनीय : सभासद दीपक वर्मा ने हटवाया सेलाखोला में दो साल से पड़ा गंदगी का ढेर, पालिका कर्मियों ने की साफ—सफाई

Almora : सिर्फ मास्क व सेनिटाइजर से नही भरेगा गरीबों का पेट, कोरोना कर्फ्यू से बर्बाद हुए गरीबों को राशन बांटने का काम करें समाजसेवी : देवा भाई

अल्मोड़ा : पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत गांव—गांव में किया व्यापक जनसंपर्क, सुनी जन समस्याएं

Almora : कोरोना की रोकथाम के साथ अब मानसून सत्र के लिए विभागों को अलर्ट रखने के निर्देश, राशन का पर्याप्त स्टाक रख लिया जाए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *