
नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पंजीकरण के लिए प्रक्रिया को सरल करने की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि इसके लिए केवल आधार और पैन कार्ड आवश्यक होगा।
गडकरी ने मंगलवार शाम यहां ‘एसएमई स्ट्रीट गेमचेंजर्स फोरम’ के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि अब एमएसएमई के पंजीकरण के लिए केवल पैन और आधार की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि पंजीकृत होने के बाद एमएसएमई इकाई को प्राथमिकता और वित्त मिलेगा।
Crime News : पत्नी की गंदी वीडियो—फोटो सोशल मीडिया में कर दी अपलोड, पति गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उद्यमिता और अन्य संबंधित पहलुओं के क्षेत्र में छोटी इकाइयों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने एमएसएमई मंत्रालय के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और यह भी आशा व्यक्त की कि बैंक और एनबीएफसी भी छोटे कारोबार के साथ सहयोग करेंगे।
उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन : प्रदेश में 3642 एक्टिव केस, आज 274 नए मामले, 515 मरीजों ने जीती जंग