बागेश्वर: कैंटर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

👉 दूसरी घटना में पहाड़ी से​ गिरा युवक, हायर सेंटर रेफर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कैंटर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत…

कैंटर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

👉 दूसरी घटना में पहाड़ी से​ गिरा युवक, हायर सेंटर रेफर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कैंटर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। दूसरी घटना में एक युवक पहाड़ी से गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हुआ यूं कि विगत सोमवार देर रात अल्मोड़ा जिले के उड्यूड़ा बसौली गांव हाल निवासी पासदेव 50 वर्षीय बालम राम पुत्र चनर राम काफलीगैर में उस वक्त एक कैंटर की चपेट में आ गए, जब वह सड़क पर टहल रहे थे। टहलते वक्त सड़क पर एक आवारा बैल भागकर उनकी तरफ आया और उन्हें सींग मार दिया। वह घबराकर बचने का प्रयास कर रहे थे कि सड़क पर चल रहे कैंटर के पिछले टायर की चपेट में आ गए। गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही झिरौली थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और कैंटर चालक को हिरासत में ले​ लिया। रात शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया। जिसका आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष प्रताप​ सिंह नगरकोटी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

पहाड़ी से​ गिरा युवक, हायर सेंटर रेफर

बागेश्वर: यहां मंडलसेरा निवासी 30 वर्षीय युवक हिमांशु पांडे पुत्र गोविंद बल्लभ पांडे अपने साथियों के साथ पौड़ीधार के जंगल में गया था। घर लौटते वक्त पहाड़ी पर उसका पैर फिसल गया और वह करीब 50 फिट नीचे खाई में गिरकर गंभीर रुप से चोटिल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और सिर पर गंभीर चोट को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डा. साक्षी ने बताया कि युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन उपचार के बाद उसे होश आ गया और सिर से काफी खून बह रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *