हाथरस कांड ब्रेकिंग: पुलिस द्वारा गिरफ्तार चार में से एक आरोपी निकला नाबालिग
लखनऊ। हाथरस कांड हर दिन नया मोड़ ले रहा है।दरअसल भारी दवाब में पुलिस ने इस कांड के आरोपी बताते हुए आनन फानन में चार युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, अब सीबीआई जांच में पता चला है कि उनमें से एक की उम्र 18 साल से कम हैं। सीबीआई की टीम ने उसके घर से उसकी मार्कशीट हासिल कर ली है।
आरोपी की मां ने बताया कि सीबीआई की टीम उनके घर आई थी और मार्कशीट लेकर गई है। साथ ही मेरे बड़े बेटे के कपड़े को भी लेकर गई है। दरअसल उसकी दसवीं क्लास की मार्कशीट में उसकी जन्म तारीख 2 दिसंबर 2002 दर्ज है।
सीबीआई के हाथ आरोपी की हाईस्कूल की मार्कशीट लगने के बाद घटना से जुड़े सभी सस्पेंड पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई। इससे पहले अलीगढ़ जेल में चारों आरोपियों से सीबीआई ने 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की। इसके साथ ही जेएन अस्पताल में डॉक्टरों से भी सवाल जवाब किया गया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट में पांच किलो से ज्यादा चरस के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस का नशे पर अब तक का सबसे बड़ा वार
सीबीआई की टीम को महिला डीएसपी सीमा खुद लीड कर रही थीं। साथ में कई अफसर भी शामिल थे।
ब्रेकिंग किच्छा: तो क्या पिता को न मार पाने के कारण आत्महत्या से पहले अरूण ने मार डाला था दो साल का भान्जा!
सीबीआई की दूसरी टीम अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां उन डॉक्टरों से लंबी पूछताछ की गई, जिन्होंने पीड़िता का इलाज किया था। पीड़िता को हाथरस के बाद इसी अस्पताल में लाया गया था।