सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में आज एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जिससे अब जिले में कोरोना से मौतों की संख्या 42 पहुंच गई है। आज जिले में 154 नये कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने अवगत कराया कि जनपद से आज जिले से 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से कुल 89,130 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 4455 पॉजिटिव केस आए और पॉजिटिव केसों में से 3446 मरीज स्वस्थ हो गए जबकि शेष 968 संक्रमित मरीजो में से 95 का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है और 873 घर में आईसोलशन में हैं। उन्होंने 124 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये हैं।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
कठायतबाड़ा माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त
तहसील बागेश्वर के कठायतबाड़ा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद संक्रमण रोकने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं महामारी अधिनियम 1897 में निहित प्राविधानों के तहत इस क्षेत्र को माइक्रो कन्टेंमेंट जोन में विभाजित किया गया था। इधर उप जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत आख्या के बाद जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने ठाकुरद्वारा (कठायतबाड़ा) क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इस जोन में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी लोग स्वस्थ पाये गए।
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!