नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत मझौली पंचायत के तेलीवाला गांव के लोग इन दिनों गांव के ही एक परिवार से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद पहली बार सरकार द्वारा गांव में सड़कों पर टाइलें लगाने का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन गांव के ही एक परिवार द्वारा पूरे गांव का रास्ता बंद कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ग्रामीणों ने परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जैसे ही गांव की सड़कों पर टाइलें लगनी शुरू हुई तो एक परिवार द्वारा उनके घरों को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया।
उसके बाद सड़क के बीच इंटों से दीवार भी बना दी गई ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग से कई बार शिकायतें की लेकिन उसके बावजूद भी इस परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कहा है कि उन्हें आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बागेश्वर ब्रेकिंग :सोशल मीडिया में अराजकता चरम पर, पत्रकारों को ट्रोल कर रहा ‘इंडियन आर्मी में सबका बाप’
एक बार फिर स्थानीय ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एसडीएम नालागढ़ को शिकायत दी है और एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अब देखना यही होगा कि कब प्रशासन द्वारा सड़क को खुलवाया जाता है और कब टाइलें सड़कों पर लगती है और लोगों को भारी परेशानियों से निजात मिलती है।