HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः हर गांव से एक उद्यमी को संस्थान से जोड़ा जाए-तोमर

अल्मोड़ाः हर गांव से एक उद्यमी को संस्थान से जोड़ा जाए-तोमर

जिलाधिकारी ने हवालबाग में रूरल विजनेस इनक्यूबेटर का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज विकासखण्ड हवालबाग स्थित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउट रीच, प्रशिक्षण कार्यक्रमो, उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने संस्थान के प्रबन्धक को निर्देश दिये कि हवालबाग विकासखण्ड के प्रत्येक गॉव से एक उद्यमी को इस संस्थान से अवश्य जोड़ा जाय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ हमेशा सम्पर्क बनाया जाय ताकि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से संस्थान के कार्य गांवों तक पहुंच सके।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संस्थान के उत्पादों की आनलाईन सूची व उनके मूल्यों को भी देखा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संस्थान की आधारभूत संरचना का उपयोग अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी किया जाय। रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के प्रबन्धक योगेश भट्ट ने जिलाधिकारी को संस्थान द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं और अन्य क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी, खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub