किच्छा : स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
किच्छा। कोतवाली पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए आरोपी स्मैक तस्कर को करीब 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बा प्रभारी एसआई हेमचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बरेली रोड पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास से करीब 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर कब्जे में ले ली। पकड़े गए युवक की पहचान वार्ड 10, किच्छा जिला, उधम सिंह नगर निवासी नईम हुसैन पुत्र तालिब हुसैन के रूप में हुई है। स्मैक बरामद होने के बाद पुलिस टीम आरोपी युवक को कोतवाली ले आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। स्मैक की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में का. पंकज बिनवाल, का. संजीव कुमार आदि शामिल थे।