किच्छा : तीसरे दिन की रामलीला का अंजिता ने परिवार सहित पूजा अर्चना कर मंचन का किया शुभारंभ
किच्छा। नवयुवक कला केंद्र के तत्वाधान में पुरानी गल्ला मंडी में चल रही रामलीला मंचन के तीसरे दिन दिशा पब्लिक स्कूल की प्रबंधक अंजिता ने परिवार सहित पूजा अर्चना कर मंचन का शुभारंभ किया। इस मौके पर अंजिता व जसवीर सिंह ने सपरिवार भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लिया और भगवान श्री राम की आरती के बाद उनके चरणों में नमन किया। इस अवसर पर अंजिता ने कहा कि भगवान श्री राम समाज के लिए आदर्श हैं और उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम होकर समाज को प्रेरणा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवन में अपनाकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में नवयुवक कला केंद्र के तमाम पदाधिकारियों ने अंजिता व उनके परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनका आभार जताया। रामलीला मंचन के तीसरे दिन माता सीता स्वयंवर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, रावण वड़ासुर संवाद तक की लीला का सुंदर मंचन किया गया। मंचन के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ओम अग्रवाल, डब्बू अग्रवाल, मनोज गुप्ता, हरीश सक्सेना, दुलीचंद, रिंकल गुप्ता, अंशुल गंगवार, कुंज बिहारी, विवेक कुमार, अनुज सक्सेना, रवीश सक्सेना, सन्नी अग्रवाल व राजीव अग्रवाल आदि मौजूद थे।
किच्छा : तो क्या पिता को न मार पाने के कारण आत्महत्या से पहले अरूण ने मार डाला था दो साल का भान्जा!
किच्छा : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की नगर कार्यकारिणी का गठन, महेंद्र गोयल बने अध्यक्ष