Bageshwar: दूसरे दिन भी चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने से खफा हैं। उन्होंने तीस अगस्त से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
बुधवार को जिला अस्पताल परिसर पर आयोजित सभा में डाक्टरों ने कहा कि स्थानांतरण एक्ट के अनुसार तबादले होने चाहिए। दुर्गम में काम कर रहे स्नातक चिकित्सकों को वेतन का 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है। पीजी की पढ़ाई कर रहे चिकित्सकों को पूर्व की भांति पूरा वेतन नहीं मिल रहा है। कनिष्ठों को वरिष्ठ चिकित्सकों ऊपर बैठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो तीस अगस्त से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया जाएगा। इस दौरान डा. गिरिजा शंकर जोशी, डा. एमसी त्रिपाठी, डा. चंद्र मोहन भैसोड़ा, डा. राजीव उपाध्याय, डा. राहुल मिश्रा, डा. रीमा उपाध्याय, डा. एलएस बृजवाल, डा. नसीम अहमद, डा. गायत्री पांगती, डा. महेश चंद्रा, डा. डीपी शुक्ला आदि मौजूद थे।