Bageshwar News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में मची धूम, विविध कार्यक्रमों ने बांधा समा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड पुलिस वाइप्स एसोसिएशन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस लाइन बागेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान राधा-कृष्ण, नृत्य, रंगोली, ड्राइंग आदि…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड पुलिस वाइप्स एसोसिएशन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस लाइन बागेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान राधा-कृष्ण, नृत्य, रंगोली, ड्राइंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। अव्वल रहे महिलाओं और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस लाइन में सोमवार की रातभर धूम मची रही। देर रात्रि तक चले रंगारंग कार्यक्रमों में महिलाओं और बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। बेस्ट राधा प्रतियोगिता में हर्षाली, सौम्या मेहरा, हिमांशी बिष्ट, बेस्ट कान्हा कुंज मेहरा, महिम, शिवांश, जन्मेजय जोशी, नृत्य सीनियर में कुलदीप, शगुन बिष्ट, मानवी मेहरा, जूनियर में सौम्या मेहरा, हिमांशी बिष्ट, कुंज मेहरा, दिव्यांशी वर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पर रहे।

गीत में सुमन आर्य प्रथम, नेहा द्वितीय स्थान पर रहे। ड्राइंग में अनुजा गोस्वाकोटी प्रथम, अभिनव ग्वासाकोटी द्वितीय, शगुन तृतीय, नृत्य महिला में प्रिया मेहरा, डौली वर्मा, गीता रावल, अनीता, महिला गीत में अनीता, प्रिया मेहरा, नीलम मलरा, सुनीता बिष्ट, रंगोली में प्रिया मेहरा, नीलम और सुनीता क्रमश: रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बीसी पंत,हर्षवर्धनी सुमन, डीआर वर्मा, पंकज जोशी, कैलाश बिष्ट, खष्टी बिष्ट, मीना रावत आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिसार निरीक्षक अजय आर्य ने किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *