सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी सावधानी बरती जा रही है। आम जनता को जागरूक करने के साथ ही कोरोना टेस्टिंग का काम पूरे जोर—शोर से जारी है।
एसडीएम कोश्या कुटौली विनोद कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आज 616 लोगों के सैंपल लिये। वहीं गंगरकोट में 03 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सीएचसी गरमपानी में 11, ग्राम सकदीना/जिनौली 48, बिसगुली 78, फड़ीका 276,धारी 134 तथा गंगरकोट 69 लोगों की कोरोना जांच की गई।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर, स्टॉफ नर्स कमलेश, ग्राम विकास अधिकारी दीपक बरगली सहित कई लोग मौजूद रहे।
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी