सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी
पर्यावरण को शुद्ध व हरा—भरा रखने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ने अत्यंत सराहनीय पहल की है। उनके निर्देशन में इन दिनों यहां सड़क मार्ग के किनारों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल टीआर बीजूलाल के निर्देशानुसार वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। यह पौधारोपण वन क्षेत्राधिकारी नथुवाखान प्रमोद कुमार आर्य के नेतृत्व में चोपड़ा से दुमगांव व क्वारब से सरगाखेत मोटर मार्ग में सड़क किनारे किया जा रहा है। पौधों की सुरक्षा के लिए जालियां भी लगाई गई है। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इससे पर्यावरण को सुधारने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने आम जनता से अपील करी कि विभाग तो अपना कार्य करेगा ही, लेकिन वह भी लगाये गये वृक्ष पौधो की स्वयं भी सुरक्षा करें। इस मौके पर उनके साथ फोरेस्टर संजय आर्य सहित कई विभागीय अधिकारी—कर्मचारी मौजूद थे।