सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत में श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पद संचलन किया। तय कार्यक्रम के तहत आज रंगोली मैरिज हाल में सैकड़ों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
सर्वप्रथम ध्वज प्रणाम की प्रक्रिया हुई और उसके बाद प्रदेश के मूख्य अतिथि सह संयोजक ग्राम विकास प्रांतीय सत्येंद्र ने अपना संबोधन दिया। जिला संथापक धर्मेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसके बाद पथ संचलन शुरू हुआ। रानीखेत के मुख्य मार्ग, रोडवेज, सदर बाजार, केएमओ स्टेशन, गांधी चौक से जरूरी बाजार होते हुए वापस रंगोली हाल में संघीय गान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर दीप पाण्डेय, दीपक शर्मा, रमेश चन्द्र बिष्ट, राकेश, मदन कुवारबी, नवल पांडेय, रोहित शर्मा, अशोक पन्त, विमल भट्ट, हर्ष पन्त, कृष्ण चन्द्र कांडपाल, पावस जोशी आदि मौजूद थे।