HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: 13 मार्च को गैरसैंण में विधानसभा घेर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

बागेश्वर: 13 मार्च को गैरसैंण में विधानसभा घेर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला कांग्रेस ने बैठक कर संगठनात्मक बिंदुओं पर मंत्रणा करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। साथ ही तय किया कि 13 मार्च 2023 को कांग्रेस गैरसैंण में विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व नौ मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

जिलाध्यक्ष भगवत डसीला की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। वक्ताओं ने प्रदेश के सभी भर्ती परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच करने, अंकिता हत्याकांड में वीवीआईपी का नाम खुलासा करने, गौतम अडानी के मामले में जेपीसी जांच करने, प्रदेश के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने, प्रदेश में सभी खाली बड़े पदों को भरने तथा बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज की जांच करने समेत जोशीमठ का पुर्नउद्धार करने व राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर हरीश ऐठानी, सुरेंद्र गड़िया, गौरव परिहार, ललित बिष्ट, कुंदन गिरी, सुनीता टम्टा, दीपक गड़िया, केवल पांडे, गणेश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, ललित गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments