HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : 10 मार्च को प्रदेश में आप पार्टी की बनेगी सरकार...

लालकुआं : 10 मार्च को प्रदेश में आप पार्टी की बनेगी सरकार – चन्द्रशेखर पांडे

लालकुआं। आम आदमी पार्टी (आप) लालकुआं के वरिष्ठ नेता एंव विधायक प्रत्याशी चन्द्रशेखर पांडे ने दावा किया कि आने वाली 10 मार्च को प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

यहां आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी लालकुआं के वरिष्ठ नेता एंव विधायक प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे ने कहा कि इस बार आप 45 सीटें जीतकर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी की 4 बड़ी गारंटियों के बारे में लोगों को बताया है जिसके बल पर लोगों ने आप वोट किया है।

उन्होंने कहा कि 22 सालों में यहां की जनता को कांग्रेस और बीजेपी ने ठगने का काम किया है लेकिन लोगों को आप पार्टी ने यह विश्वास दिलाया है कि आप कि सरकार बनते ही यहां सभी गारंटी हर हाल में पूरी होंगी।

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में दोनों ही दल के प्रत्याशियों ने पैसों का जबरदस्त उपयोग किया है लेकिन आम आदमी पार्टी ने धन बल का कोई प्रयोग नहीं किया है क्योंकि आम आदमी पार्टी का वोटर साइलेंट है जो चुपचाप वोट देता है उसे पैसों से कोई खरीद नहीं सकता उन्होंने कहा कि चुनाव में आम आदमी पार्टी के समाने कोई नहीं था क्योंकि जनता अपना मन बना चुकी थी।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश की जनता को विश्वास में लिया है और हम यकीन दिलाते हैं कि हमारी सरकार बनते ही जैसे वादे हमने दिल्ली में पूरे की उत्तराखंड में भी सभी वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने ने दावा किया कि आने वाली 10 मार्च को प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

Haldwani : व्यापार मंडल के निष्क्रिय पदाधिकारियों में होगा फेरबदल, प्रदेश कार्य समिति की बैठक

लालकुआं : चलते ट्रक से बाइक पर गिरी लकड़ी की जड़, बाल-बाल बचा बाइक सवार

Haldwani : इन वाहनों के लिए अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर यातायात पूर्ण प्रतिबंध, ये है वजह

10 मार्च को बदला रहेगा हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान, पढ़े पूरी अपडेट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments