देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य सचिव बनाया है। ओमप्रकाश के पास अभी तकनीकी शिक्षा, खनन, मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली, कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड के साथ राजस्व परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार के साथ उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।वे 1987 बैच के आईएएस हैं।
