Almora : वोट मांगने से पहले समस्या भी सुलझा दो नेताजी, यहां 05 दिन से बिजली ठप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच घर—घर जाकर जनता से लुभावने वायदे करके वोट मांगने वाले नेतागणों के पास इन दिनों जन समस्याओं को सुनने तक की फुर्सत तक नहीं है। जिसकी सबसे बड़ी बानगी यह है कि जागेश्वर ग्राम कोटेश्वर में बीते 05 दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप है और संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के ग्राम कोटेश्वर में बीते 5 दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप है, जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट ने बताया कि बीते दिनों गांव में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी और अभी तक चरमराई हुई है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के फोन बंद होने से जनसम्पर्क भी बाधित हो गया है और वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी है। जिससे क्षेत्र की जनता मे काफी रोष है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों विभिन्न राजनैतिक दलों के नेतागणों का कार्यकर्ताओं के संग गांंव—गांव में जन संपर्क चल रहा है। सभी अपने—अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं की तरफ किसी बड़े नेता का ध्यान ही नहीं है।