सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा पुरानी पेंशन के समर्थन एवं एनपीएस तथा यूपीएस के विरोध में विकास भवन बागेश्वर में एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर एनपीएस की प्रतियो को जला कर विरोध जताया।
मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पालनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है। जिसे बंद नही होनी चाहिए। उन्होंने यूपीएस व एनपीएस का कड़ा विरोध करते हुए उसकी प्रतियो को जला कर विरोध जताया। उन्होंने कहा की उन्हें केवल व केवल पुरानी पेंशन चाहिए। इस दौरान गौरव सिंह,संतोष जोशी, संतोष खेतवाल, राजू कोरंगा, केदार कोरंगा, कुंदन गिरी, हरीश कुमार,कविंदर, हिमांशु, पुष्पा, हेमा, प्रियंका रावत, शुभम, मनीषा आदि मौजूद थे।