Bageshwar: अधिकारियों ने स्कूल जाकर बेटियों को समझाईं योजनाएं

जीजीआईसी काण्डा में लगा जागरूकता शिविर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमहिला सशक्तिरण एवं बाल विकास विभाग जनपद बागेश्वर द्वारा जिले के राजकीय बालिका इण्टर कालेज काण्डा में…

  • जीजीआईसी काण्डा में लगा जागरूकता शिविर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
महिला सशक्तिरण एवं बाल विकास विभाग जनपद बागेश्वर द्वारा जिले के राजकीय बालिका इण्टर कालेज काण्डा में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सुपरवाईजर सुनीता वर्मा ने नन्दा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, महिला पोषण एवं बाल पोषण योजना की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक, पीएमएमवीवाई श्री सुरेन्द्र कुमार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी प्रदान करते हुए बताया किया, आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें बेटियाँ अपना परचम नहीं लहरा रही है। इसलिए समाज को बेटियों को भी बेटों के समान अवसर प्रदान करना चाहिए, कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह जैसे सामाजिक अपराधों पर लगाम लगाने हेतु सभी को आगे आना चाहिए, साथ ही एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता, पोषण आदि की जानकारी भी प्रदान की।

इस कार्यक्रम में षष्टी काण्डपाल प्रबन्धक वन स्टाॅप सेन्टर द्वारा घरेलू हिंसा, पाॅक्सो एक्ट एवं महिला हैल्पलाईन की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या माया आर्या द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सभी को मिलकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम में विद्यालयी स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्थानीय जनता सहित राबाइका काण्डा की 100 से अधिक छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *