👉 डीएम ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सेवारत एवं पूर्व सैनिकों की प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण होगा। सभी अधिकारी गंभीरता से समाधान करेंगे। किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सैनिक विपरित परिस्थतियों में देश की सुरक्षा के लिए अपना पूर्ण योगदान देते हैं।
कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम अनुराधा पाल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित प्राप्त विभिन्न शिकायतों, समस्याओं को लेकर विभागों से जानकारी प्राप्त की। मोटर मार्ग, पैतृक संपत्ति व कब्जे विवाद, मानचित्र स्वीकृति एवं बाढ सुरक्षा दीवार आदि से संबंधित 15 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने कहा सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न मामलों के निराकरण की दिशा में प्राथमिकता तय करते हुए कार्य करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही एवं लापरवाही पर संबंधित विभाग व अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, अधि.अभि. लोनिवि डीएस कुटियाल, जल निगम वीके रवि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।