बागेश्वर उप निर्वाचन की तैयारी के लिए सजग रहें अधिकारी: अनुराधा

👉 जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश, दायित्व बोध कराया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बागेश्वर विधानसभा के उप निर्वाचन नजदीक होने के मद्देनजर सभी नोडल अधिकारियों को सजग करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे अपने दायित्वों के बखूबी निर्वहन की तैयारी कर लें। उन्होंने कहा आरओ व एआरओ मतदाता सूची में शत-प्रतिशत युवा मतदाताओं का नाम जोड़ें। साथ ही विस्थापित अथवा मृत मतदाताओं के नाम हटाना भी सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को मतदाता कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही गठित एफएसटी, एसएसटी व व्यय अनुरक्षण टीम के साथ ही एमसीसी व एमसीएमसी टीमों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शीघ्र ईवीएम मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, तांकि मतदान दिवस में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने पोस्ट वैलेट, दिव्यांग वोटर, सर्विस वोटर के साथ ही वैबकास्टिंग की भी तैयारी करने के निर्देश दिए। वैबकास्टिंग के लिए बूथों को चिह्नित करते हुए वहां पर नेट कनेक्टिविटी का भी पूर्व परीक्षण समय पर करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्वाचन के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्वाचन के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने व मतदान के लिए संचरण चार्ट बनाने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल ने बताया कि कार्मिकों को डाटा तैयार कर लिया गया है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। जल्द इनका प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बूथों को स्थलीय निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय व रैंप आदि मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करें। जिन बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है तो आरओ अथवा उन्हें अवगत कराएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से कुछ निर्वाचन सामाग्री प्राप्त हो चुकी है तथा अन्य सामाग्री के लिए स्थानीय स्तर पर निविदाएं किए जा चुके है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन आदि मौजूद रहे।