लालकुआं। दोपहर बाद से धरने पर करंट की चपेट में आए युवक के शव को लेकर बैठे परिजनों के पास आखिरकार विद्युत विभाग के उच्चअधिकारी पहुंच ही गए। उपजिलाधिकारी हल्द्वानी भी मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। परिजन व क्षेत्रवासी करंट से युवक की मृत्यु पर उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 3 घंटे से धरने पर बैठे थे। विद्युत विभाग ने युवक की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए 50 हजार रुपए नगद और 50 रुपए हजार बाद में देने का वादा किया। पीड़ित परिवार को जांच रिपोर्ट के बाद यह धनराशि मिलेगी। उप जिलाधिकारी विवेक राय और विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित आनंद के आश्वासन के बाद शैलेष के शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।
लालकुआं में शव के साथ धरना : तीन घंटे बाद धरना स्थल पहुंचे एसडीएम और बिजली महकमे के अफसर, 50हजार नगद और 50हजार जांच के बाद मुआवजा देने का ऐलान
लालकुआं। दोपहर बाद से धरने पर करंट की चपेट में आए युवक के शव को लेकर बैठे परिजनों के पास आखिरकार विद्युत विभाग के उच्चअधिकारी…