HomeUttarakhandAlmoraभारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों से रूबरू हुए अधिकारी

भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों से रूबरू हुए अधिकारी

— उप निदेशक मोहित प्रभात ने अल्मोड़ा पहुंचकर पढ़ाया पाठ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के उप निदेशक मोहित प्रभात ने कहा कि मानक ब्यूरो, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो उत्पाद प्रमाणन योजना के तहत आईएसआई मार्क, हॉल मार्किंग एवं अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में जिला स्तर पर विभागों के जिला प्रमुखों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने की। जिसमें अल्मोड़ा जिले के 40 से अधिक जिला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर ब्यूरो के उप निदेशक ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में एवं हालमार्क तथा आईएसआई मार्क के बारे में समझाया गया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर तथा सभी विभागों से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने तथा आईएसआई मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने बीआईएस के ऑनलाइन प्लेटफार्म एवं बीआईएस केयर एप्प के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा भारतीय मानक ब्यूरो के एचएमओ श्रीकांत मिश्रा एवं अभिषेक भारती सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments