👉 सांसद ने बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बरसात के चलते आपदाओं का अंदेशा बढ़ रहा है। आपदा से बंद सड़कों को तेजी से खोलने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का काम त्वरित गति से पूर्ण किए जाय, ताकि जनता को योजनाओं को शीघ्रता से लाभ मिल सके। यह बात विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए सांसद अजय टम्टा ने कही।
उन्होंने आपदाग्रस्त सड़कें तत्काल खोलने के निर्देश देते हुए प्रधानमंत्री आवासों को सभी सुविधाओं से लैस करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि मार्च 2024 तक जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा से कनगाडछीना- बिलौना, काण्डा होते हुए उडियारीबैंड तक चौड़ीकरण के लिए 15 सौ करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। विभागीय अधिकारियों से कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने खाद्य विभाग, स्वास्थ विभाग, विद्युत, उद्यान व समाज कल्याण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सांसद ने सड़क महकमों की समीक्षा करते हुए कार्यों की धीमी गति होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में वैबकॉस को कार्य नहीं देने के बाबत शासन से पत्राचार करने के निर्देश सीडीओ को दिए। इसके अलावा उन्होंने तमाम योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि सभी अधिकारी वर्षाकाल में अलर्ट मोड पर रहें और आपदा की घड़ी में आपसी समन्वय से त्वरित राहत कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में दिए गए निर्देर्शो का पालन करते हुए आपदा से परिसंपत्तियों के नुकसान की तुरंत सूचना देते हुए आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक सुरेश गढ़िया, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, गोविन्द सिंह दानू, जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह, पूर्व शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी, महामंत्री संजय परिहार सहित मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।