किच्छा। नगर के आवास विकास, वार्ड 10 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या दो में सीबीई पोषण माह के अंतर्गत डायरिया की रोकथाम, साफ सफाई के लिए जागरूकता तथा गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गई। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पालिका के वार्ड सभासद संदीप अरोरा सोनू ने पात्र महिलाओं को गोद भराई कार्यक्रम के तहत पोषण किट वितरित की तथा अति कुपोषित बच्चों को बोर्नविटा के डिब्बे वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी लाभ योजना का लाभ पहुंचाना हम सभी का दायित्व है और हम सभी को एकजुट होकर समाज सेवा के काम में आगे आना चाहिए।
इस मौके पर आंगनवाड़ी संचालिका पूजा मुंजाल, सहायिका अंजुम, आशा कार्यकत्री बबीता अरोरा सहित तमाम महिलाओं ने वाल्मीकि पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई का संदेश दिया। इस अवसर पर सावित्री देवी, नीलम देवी, अलका रानी, हेमा रानी, गुनगुन व तनिष्का अरोरा आदि मौजूद थे।
ट्रिपल मर्डर : पहले पत्नी को मारा, फिर सास और साली की हत्या कर बनाया शारीरिक संबंध