HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः नर्सिंग स्टाफ ने पीआरडी जवान पर लगा गंभीर आरोप

बागेश्वरः नर्सिंग स्टाफ ने पीआरडी जवान पर लगा गंभीर आरोप

👉 मामले की गंभीरता को देख सीएमओ ने गठित की जांच टीम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के नर्सिंग स्टाफ ने एक पीआरडी जवान पर अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम, एसडीएम और सीएमओ को भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है और ऐसा नहीं होने पर रात्रिकालीन ड्यूटी नहीं करने की बात कही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में कार्यरत स्टाफ नर्सों की ओर से आरोप लगाया गया है कि सीएचसी में कार्यरत पीआरडी जवान रात्रि ड्यूटी के दौरान डयूटी रूम में आकर पर्दे की आड़ में उनकी फोटो खींचता है और अपशब्द कहकर अभद्रता करने करता है। नर्स स्टाफ का कहना है कि ऐसे में वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होेंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में फोटो व अन्य व्यवहार के कारण कोई दिक्कत होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी की होगी। उन्होंने अस्पताल में एक महिला पीआरडी जवान की तैनाती करने की भी मांग की है। ज्ञापन में नमिता सिंह, अंजू जोशी, रेवती, मिथिलेश, ज्योति, किरन सिंह, प्रेमा आदि के हस्ताक्षर है।
सीएमओ ने बनाई जांच टीम

मामले पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने कहा कि स्टाफ नर्सेज की लिखित में शिकायत आयी है, जो एक गम्भीर मामला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार जंगपांगी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद ही कोई कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments