उत्तराखंड में कोरोना स्तर लगातार गिरता नजर आ रहा है ताजा आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में 1156 नए संक्रमित मिले है जबकि 44 मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी रफ्तार पकड़ रही है आज 3039 मरीज ठीक हुए है जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 28371 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 82, देहरादून में 205, यूएस नगर में 173, नैनीताल में 161, हरिद्वार में 105, पौड़ी गढ़वाल में 84, पिथौरागढ़ में 74, चमोली में 64, उत्तरकाशी में 50, बागेश्वर में 47, टिहरी गढ़वाल में 42, रुद्रप्रयाग में 37, चंपावत में 32 नए केस मिले हैं।